मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने उज्जैन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन इसका पानी अब भी बहुत गंदा है. अगर शिवराज का कोई मंत्री ये पानी पी ले तो वो बेहोश हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने पानी में भरा गंदा पानी भी दिखाया.
10 दिन में माफ करेंगे किसानों का कर्ज
इस दौरान राहुल ने एक बड़ा ऐलान भी किया, उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार मध्य प्रदेश में बनती है तो वह 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे. राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि अगर 10 दिन में मुख्यमंत्री ने कर्ज माफ नहीं किया, तो 11वें दिन वह मुख्यमंत्री को बदल देंगे. 11वें दिन हम दूसरा मुख्यमंत्री लाएंगे और वह किसानों का कर्ज माफ करेगा.
Rs 400 crore was spent on cleaning Shipra river but look at this water. If a minister drinks this water, he will fall unconscious: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain #MadhyaPradesh pic.twitter.com/I7JjQCmrTB
— ANI (@ANI) October 29, 2018
बीजेपी वाले आपके पकोड़े भी ले जाएंगे
राहुल गांधी बोले कि अगर आप पकोड़े तलोगे, तो भी बीजेपी वाले आपके पैसे ले जाएंगे. ये लोग आपका तेल और पकोड़े दोनों ही ले जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस रैली को संबोधित करने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की. रैली के दौरान भी वह माथे पर तिलक-टीका लगाए हुए दिखे.
'चौकीदार चोर है'
राफेल मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले. उन्होंने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, उनकी कंपनी के पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है. राफेल की जांच जब सीबीआई करने लगी तो आधी रात को नरेंद्र मोदी ने सीबीआई डायरेक्टर है. इस दौरान राहुल गांधी ने रैली में 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाए.