कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे. राहुल यहां भोपाल में एक विशाल रोड शो करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. पूरा भोपाल इस मौके पर बैनरों-पोस्टरों से पटा हुआ है.
भोपाल में कई जगह राहुल गांधी को शिवभक्त बताते हुए पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें उन्हें शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दिखाया गया है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मानसरोवर की यात्रा को पूरी कर लौटे हैं.
इसके अलावा इन पोस्टरों और कटआउट से एक विवाद भी उभरा है. शहर में जहां पर कटआउट लगे हैं, उनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का कटआउट गायब है. पिछले कुछ दिनों में जिस तरह एमपी में कांग्रेस नेताओं के बीच ही नेतृत्व दर्शाने की जंग चल रही है ऐसे में इस पर विवाद हो सकता है.
क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम?Madhya Pradesh: Posters and cutouts of Congress President Rahul Gandhi and other party leaders seen in Bhopal ahead of his roadshow in the city today pic.twitter.com/3sjkEkgd55
— ANI (@ANI) September 17, 2018
बता दें कि राहुल गांधी प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से लगभग डेढ़ घंटे तक संवाद करेंगे. इसके बाद लालघाटी चौराहे से बीएचईएल (भेल) दशहरा मैदान तक संकल्प यात्रा में शामिल होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार भोपाल पहुंचेंगे. वे लालघाटी से रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल भेल के दशहरा मैदान पर पहुंचेंगे.
राहुल गांधी का रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर लालघाटी वीआईपी गेस्ट हाउस, रॉयल मार्केट, सदर मंजिल, मोती मस्जिद क्रॉसिंग, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोषनपुरा चौराहा, न्यूमार्केट, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज होते हुए भेल दशहरा मैदान पहुंचेंगे.