भोपाल गैस पीड़ितों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की आस अधूरी रह गई. पीड़ितों के शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी.
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भेापाल में तीन दिवसीय 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे. भोपाल गैस पीड़ितों ने उनसे मुलाकात करने के लिए समय मांगा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
'...पीड़ितों को बस 15 मिनट चाहिए, सर'
मोदी का काफिला हवाईअड्डे से जिस रूट से होता हुआ हिंदी सम्मेलन स्थल की ओर जा रहा था, उसी रास्ते पर भोपाल गैस पीड़ितों के शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे
बैनर और तख्तियां लिए खड़े थे बैनरों पर 'भोपाल गैस पीड़ितों को बस 15 मिनट चाहिए, सर' लिखा था.
पीड़ितों को देखकर भी नहीं रुके पीएम मोदी
भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने कहा, 'प्रधानमंत्री की कार जब बच्चों के सामने से गुजर रही थी, तब उन्होंने बच्चों की ओर देखा था, लेकिन
रुके नहीं. इसका बच्चों और पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वालों को अफसोस है.'
IANS से इनपुट