मध्य प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग के दीवानों के लिए बुरी खबर है. शनिवार 1 अक्टूर से ई-कॉमर्स वेवसाइट्स के जरिए शॉपिंग करने पर कंज्यूमर को 6 फीसदी अतिरिक्त कर चुकाना होगा. 29 सितंबर को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी.
आपको बता दें कि राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इस साल के बजट में इसकी घोषणा की थी. बजट में यह तय कर दिया गया था कि ऑनलाइन शॉपिंग पर एंट्री टैक्स लगाया जाएगा जिसके बाद से ही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी और आखिरकार 1 अक्टूबर से इसे लागू कर दिया गया.
हालांकि मध्यप्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग देश के दूसरे राज्य़ों के मुकाबले काफी कम होती है लेकिन बीते कुछ सालों में इसमें अप्रत्याशित बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. अब ऑनलाइन शॉपिंग के चलते भले ही कंज्यूमर की जेब पर ज्यादा भार पढ़ने जा रहा हो लेकिन प्रदेश सरकार के खजाने में इससे खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.