कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्िवजय सिंह ने कहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पराजय मिलती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी उनकी तरह दस साल तक कोई पद नहीं लेने का संकल्प लेना चाहिये.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में वापसी में असफल रहती है तो चौहान को भी उनकी ही तरह दस सालों तक चुनाव नहीं लडने और कोई पद नहीं लेने का संकल्प लेना चाहिये.
गौरतलब है कि साल 2003 में कांग्रेस की हार के बाद सिंह ने दस साल तक कोई चुनाव नहीं लडने और कोई पद नहीं लेने का संकल्प लिया था, जिसकी अवधि इस साल नवंबर में समाप्त हो रही है.
प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान में किसी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने संबंधी प्रश्न को दिग्विजय सिंह टाल गए. मध्यप्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार में बैठे लोग अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं.