scorecardresearch
 

मालेगांव धमाका: NIA की ट्रांजिट हिरासत में लोदी

एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को 2006 के मालेगांव बम विस्फोट मामले को लेकर गिरफ्तार किए मनोहर लोदी की तीन दिनों की ट्रांजिट हिरासत दे दी. 31 वर्षीय लोदी को एनआईए ने कल इंदौर जिले के हतोद तहसील के गुरदखेरी गांव से गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
मालेगांव धमाका
मालेगांव धमाका

एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को 2006 के मालेगांव बम विस्फोट मामले को लेकर गिरफ्तार किए मनोहर लोदी की तीन दिनों की ट्रांजिट हिरासत दे दी. 31 वर्षीय लोदी को एनआईए ने कल इंदौर जिले के हतोद तहसील के गुरदखेरी गांव से गिरफ्तार किया था.

लोदी के वकील रंजन शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियदर्शन शर्मा की अदालत ने एनआईए को तीन दिनों की ट्रांजिट हिरासत दे दी. एनआईए लोदी को सोमवार को मुंबई में मकोका अदालत में पेश करेगी.

इससे पहले बचाव पक्ष ने दलील दी थी कि लोदी को एक दिन की हिरासत में भेजा जाए. महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में आठ सितंबर, 2006 को चार बम विस्फोटों में 35 लोग मारे गए थे. सांप्रदायिक रूप से संवदेनशील मालेगांव में इसके बाद 2008 में भी एक आतंकवादी हमला हुआ.

Advertisement
Advertisement