कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर मध्य प्रदेश में भी विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर एफआईआर की मांग की है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिन्दू बताया है.
राहुल गांधी के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं. सुविधानुसार टोपी और टीका लगाते हैं. धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन से आने के बाद वैमनस्यता फैलाते हैं. अभी तक मैं समझता था राहुल गांधी में बालपन है, लेकिन आरएसएस पर की गई उनकी टिप्पणी पीड़ादायी है. संघ को ये क्या समझ पाएंगे. जब किसी संस्था का व्यक्ति का मूल पिंड विदेशी होता है तो यह विसंगति होती है. कानून विशेषज्ञों से राय ली जाएगी एफआईआर किए जाने के संबंध में.
वहीं, 'आजतक' से बात करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देखिए राहुल गांधी लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी लगातार हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं. पहले उन्होंने कहा हिंदू लड़के मंदिर जाते हैं लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. आपने कभी मस्जिद के बारे में नहीं कहा कि नमाज पढ़ने जाते हैं वहां लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है. आपने कभी यह नहीं कहा चर्च जाते हैं लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है. आपने हिंदुओं का अपमान किया. आपने दुर्गा का अपमान किया.
उन्होंने आगे कहा कि अभी आपने कहा दुर्गा सरस्वती लक्ष्मी को पीट-पीटकर मारते हैं. आप हिंदुओं का अपमान करेंगे तो आज हमने बाबा साहब अंबेडकर के कानून का सहारा लिया है, नहीं तो हिंदू अब सड़कों पर आएगा.
राहुल की यात्रा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिड़का गंगा जल
वहीं, राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के बाद, जम्मू-कश्मीर भाजयुमो प्रमुख अरुण जामवाल के नेतृत्व में भाजपा की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने कटरा में यात्रा ट्रैक के पास गंगा जल का छिड़काव किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पवित्र तीर्थ की पवित्रता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा ट्रैक पर कांग्रेस के झंडे लाए और राजनीतिक नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने गंगा जल का छिड़काव कर यात्रा मार्ग की 'शुद्धि' की है.