इंदौर के पास देवास के कोथवाली क्षेत्र में रहने वाले 6 साल के भव्य आवटे नाम के बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा-पत्र लिखा है. दरअसल इस बच्चे ने अपनी गुल्लक में जमा किए गए 107 रुपए गरीब बच्चों की मदद के लिए भेजने के लिए पीएम को चिट्ठी लिखी थी.
पत्र में आवटे ने लिखा था कि मैं टीवी पर देखता हूं कि मेरे देश के गरीब बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं इसलिए नरेंद्र मोदी जी मैं अपने गुल्लक से 107 रुपए गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए भेज रहा हूं ताकि यह पैसे गरीब बच्चो के काम आ सके.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मोदी को जब यह पत्र मिला तो उन्होंने बच्चे की तारीफ करते हुए 19 फरवरी को एक प्रशंसा पत्र भेजा. पत्र में लिखा, 'आपने देश के गरीब बच्चों के लिए अपनी गुल्लक में से 107 रुपए का दान दिया है, मैं आपकी सराहना करता हूं कि आपको देश के गरीब बच्चों की परेशानी का अहसास है. मैं आपका आभारी हूं.'