scorecardresearch
 

MP: नर्मदापुरम में मजार को भगवा रंग में रंगा गया, तोड़फोड़ भी की, FIR दर्ज

Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक खेत पर स्थित हरे रंग से पुती हुई एक मजार (Tomb) रविवार को भगवा रंग में रंगी हुई मिली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजार के भगवा रंग में रगने से गुस्से में लोग
  • गुस्से में लोगों ने चक्काजाम किया

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Madhya Pradesh) में होली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यहां सेमरीहरचंद रोड किनारे स्थित मुस्लिम धार्मिक स्थल (मजार) को कुछ अराजक तत्वों ने देर रात भगवा रंग में रंग दिया. धार्मिक स्थल को भगवा रंग में रंगने के बाद अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ भी की.

सुबह जैसे ही इसकी भनक समुदाय विशेष के लोगों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया. लोगों की भीड़ ने मजार के पास स्थित हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.

धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में उतरे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए.

जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है मजार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेमरी-हरचंद रोड स्थित मजार पर शनिवार-रविवार की रात्रि को तोड़फोड़ करने और केसरिया रंग पोतने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि शनिवार रात को इस कृत्य को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement