भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाथ थामने को लेकर कांग्रेस के नेता अक्सर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अब भी तंज कसते रहते हैं. इस बीच, नागपंचमी के मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो ट्वीट करते हुए नागपंचमी की शुभकामनाएं दी है.
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'नागपंचमी की शुभकामनाएं'. सवाल है कि क्या अरुण यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया को आस्तीन का सांप बताने की कोशिश कर रहे हैं? बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से ही पार्टी के कुछ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जयचंद तक कहते रहे हैं.
🐍#NaagPanchami pic.twitter.com/2G1tnHJ5Ji
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) July 25, 2020
असल में, इसी साल मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने पर कहा था कि कांग्रेस पहले की तरह की पार्टी नहीं रह गई है, इसलिए वहां रहकर जनसेवा नहीं हो सकती है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया दबदबा
बता दें कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही है. यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सिंधिया समर्थकों का असर कायम है.
CM शिवराज कोरोना संक्रमित, दिग्विजय ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था
वहीं इसका असर मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार में भी देखने को मिला. शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई केंद्रीय नेताओं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कई राउंड बैठक के बाद विभाग बंटवारे पर सहमति बन सकी थी.