scorecardresearch
 

MP: उज्जैन में दो बसों के बीच भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौत, 22 यात्री घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन (MP ujjain) में बुधवार की शाम 2 बसों के बीच टक्कर (collision) हो गई. इससे बसों में सवार 22 या​त्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 1 बस चालक की मौत हो गई. नजदीकी थाने से पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दो बसों की टक्कर में ड्राइवर की मौत, 22 सवारियां घायल. (Representative image)
दो बसों की टक्कर में ड्राइवर की मौत, 22 सवारियां घायल. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
  • दोनों बसों में सवार थे करीब 50 यात्री

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Madhya Pradesh Ujjain) में बुधवार शाम दो बसों की जोरदार टक्कर (collision) हो गई. इसमें एक वाहन के चालक की मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: स्लैब से ढके कुएं पर बैठी थीं दर्जनों महिलाएं, जोर की आवाज के साथ सबकुछ पानी में समा गया, 13 की मौत

एजेंसी के अनुसार, उज्जैन शहर की पुलिस अधीक्षक (CSP) दिव्या शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना भेरूखेड़ा में उस समय हुई, जब दो बसें नीमच से इंदौर और उज्जैन से बड़नगर जा रही थीं. उसी समय अचानक बसें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं. टक्कर होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. दिव्या शुक्ला ने कहा कि इस हादसे में बड़नगर जा रही बस के चालक 45 वर्षीय सुभाष की मौत हो गई.

दोनों बसों में सवार थे 50 यात्री

वहीं पुलिस अधीक्षक दिव्या शुक्ला ने बताया कि दोनों बसों में करीब पचास यात्री सवार थे. इन 50 यात्रियों में से 22 यात्री हादसे में घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement