कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी छोड़ने जा रहे हैं? सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रोफाइल से 'बीजेपी नेता' शब्द हटा लिया है.
आजतक ने जब इसकी पड़ताल की तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल बदलने की खबर झूठी साबित हुई.
'आजतक' के पास ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल का नवंबर 2019 का वो स्क्रीनशॉट है, जिससे साबित होता है कि सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बदलने वाली वायरल हो रही खबर झूठी है. यह मामला इतना बढ़ गया कि खुद ज्योतिरादित्य को लिखना पड़ा कि यह दुखद है कि गलत खबर, सही खबर से ज्यादा तेज दौड़ती है.
Sadly, false news travels faster than the truth.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 6, 2020
24 नवंबर 2019 को भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल पर 'Public Servant' और ' Cricket Enthusiast' ही लिखा था और अभी वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में भी सिंधिया की ट्विटर प्रोफाइल पर 'Public Servant' और ' Cricket Enthusiast' ही लिखा है. इससे इतना साफ हो जाता है कि ज्योतिरादित्य ने अपना बायो नहीं बदला है.
मध्य प्रदेश: महंगी पड़ी सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी, प्रेमचंद गुड्डू BJP से निष्कासित
सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट
सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल का जो स्क्रीनशॉट 'आजतक' के पास है, उसमें लिखे एक ट्वीट से भी इस बात की पुष्टि होती है कि सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बायो नहीं बदला है.
सिंधिया की राह पर रायबरेली की विधायक अदिति सिंह, ट्विटर से INC हटाया
दरअसल, 24 नवंबर 2019 को ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन हुआ था. उस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि 'मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जी के निधन की खबर दुःखद है. परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'
वायरल स्क्रीनशॉट
24 नवंबर 2019 को सिंधिया के फॉलोवर्स की संख्या 1.9 मिलियन थी और अभी उनके फॉलोवर्स की संख्या 3 मिलियन है.