scorecardresearch
 

गलत नक्शा दिखाने पर Twitter पर कार्रवाई करेगी MP सरकार, नरोत्तम मिश्रा बोले- इसे हल्के में नहीं ले सकते

भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के मामले में ट्विटर के खिलाफ अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

Advertisement
X
विवाद बढ़ने पर ट्विटर ने नक्शा हटाया था (फाइल फोटो)
विवाद बढ़ने पर ट्विटर ने नक्शा हटाया था (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर ने दिखाया था भारत का गलत नक्शा
  • J&K और लद्दाख को अलग देश बताया था
  • अब एमपी सरकार ने जांच के निर्देश दिए

भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने पर ट्विटर के खिलाफ अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इन सब बातों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने बताया है कि इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा कि 'लंबे समय से देश के विरोध में लगातार कुछ न कुछ चल रहा है. कभी भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी ट्विटर पर देश का गलत नक्शा दिखाना. ये सब गंभीर मसले हैं. इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है. मैंने डीजीपी विवेक जौहरी को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.'

क्या है मामला?
दरअसल, ट्विटर के करियर पेज पर Tweep Life सेक्शन में वर्ल्ड मैप है, जहां से कंपनी ये दर्शाती है कि दुनिया भर में ट्विटर की टीम है. इस मैप में भारत भी है, लेकिन भारत का नक्शा विवादित दिखाया गया था. इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया था. इसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया लेकिन तब तक बवाल मच चुका था.  

Advertisement

ट्विटर इंडिया के MD के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, इस मामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ये केस यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है. मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) और आईटी एक्ट की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement