कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन सरकारें संभावित तीसरी लहर को लेकर सतर्क हैं. केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर खतरे के बारे में आगाह कर रही हैं. इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है.
पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और मध्य प्रदेश के लोगों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि देश में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। यह चिंता का विषय है. उत्तर-दक्षिण के राज्यों में तीन महीने लॉकडाउन के बाद अब भी तेजी से नए केस सामने आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि इंग्लैंड में फिर से 55 हजार के करीब पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कई राज्यों में तीन महीने के लॉकडाउन के बावजूद केस बढ़ना शुरू हो गए हैं और कई राज्यों में पॉजिटिविटी दर 10% से ऊपर ही बना हुआ है.
उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश में रोजाना 75 से 78 हजार टेस्ट हो रहे हैं. फिलहाल, हम इसे कम नहीं करेंगे. मामले बढ़े हैं, क्योंकि 2 दिन पहले 16 जुलाई के मुकाबले 18 को कोरोना केस ज्यादा आए हैं. इसलिए प्रदेश की जनता से अपील है कि निश्चिंत ना हों और घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.''