भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को भोपाल में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया. भुट्टा पार्टी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए. हालांकि इस पार्टी में रौनक तब आ गई जब शिवराज सिंह और विजयवर्गीय दोनों महफिल में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर यह गाने लगे, 'खाना पीना साथ है मारना जीना साथ है'.
इस भुट्टा पार्टी में यूं तो कई नेता मौजूद थे, लेकिन असली रंग जमा जब शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म शोले का मशहूर गाना गाया.
दरअसल, मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के कयासों के बीच राज्य के दो दिग्गज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ में हाथ मिलाकर एक साथ जब शोले फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' गाया तो वहां मौजूद हर शख्स दोनों नेताओं के सुर में सुर मिलाने लग गया.
क्लिक करें- MP विधानसभा में वेंटिलेटर बोलना माना जाएगा असंसदीय, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
विधानसभा परिसर में बुधवार को रखी गई इस भुट्टा पार्टी की खासियत यह थी कि इसमें खाने के सभी व्यंजन भुट्टे से बने हुए थे जैसे भुट्टे की टिकिया, भुट्टे का डोसा, भुट्टे की कीस और चिली कॉर्न.
कैलाश विजयवर्गीय हर साल भुट्टा पार्टी का आयोजन रखते हैं जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम नेताजों समेत अधिकारियों और पत्रकारों को भी निमंत्रित किया जाता है.