मध्य प्रदेश में सोमवार (28 दिसंबर) से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला था. लेकिन आज हुई सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से यह फ़ैसला लिया गया कि कल से शुरू होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए. सर्वदलीय बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, विपक्ष के नेता कमलनाथ और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा बैठक मौजूद रहे.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच सोमवार से तीन दिवसीय विधानसभा का सत्र शुरू होना था, लेकिन अब उसे सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में लव जिहाद को लेकर बनाए जाने वाला "धर्म स्वातंत्रय विधेयक 2020" पेश होना था.
सर्वदलीय बैठक के बाद गृहमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 'सर्वदलीय बैठक में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों को देखते हुए विधानसभा का 28 दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है. आगे का निर्णय नेता प्रतिपक्ष के सुझाव के मुताबिक विधायकों की समिति के साथ चर्चा कर लिया जाएगा.
देखें- आजतक LIVE
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, 'हमने सुझाव दिया है कि समितियां बना ली जाएं और विधायकों के प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएं. सदन के भीतर नहीं तो विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में ही कार्यवाही हो जाए, जिससे हमारी भी आवाज़ सुनी जाए और हमारी आवाज़ दबाने का प्रयास ना किया जाए.
आपको बता दें कि यह सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित था और 30 दिसंबर तक चलना था. सत्र शुरू होने से पहले नियमानुसार करवाये गए कोविड टेस्ट में विधानसभा के 61 कर्मचारियों के अलावा करीब 7 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
ये भी पढ़ें: