scorecardresearch
 

MP चुनाव: गुनौर में BJP का कब्जा, जनाधार बढ़ाने में जुटी कांग्रेस

पिछले दो चुनाव में कांग्रेस गुनौर सीट पर कड़ा मुकाबला भी नहीं कर पाई है. ऐसे में इस बार अगर राज्य की सत्ता पर काबिज होना है तो कांग्रेस को एक-एक सीट पर अपना जनाधार बढ़ना होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सत्ताधारी बीजेपी अपने 15 साल के कामकाज के आधार पर जनता के बीच जाएगी, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस रोज वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए वादे कर रही है.

यहां की गुनौर विधानसभा सीट 2008 से ही अस्तित्व में आई है और दोनों बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली है. पन्ना जिले की इस सीट पर करीब 1.96 लाख वोटर हैं और महेंद्र सिंह वर्तमान में गुनौर से विधायक हैं. यह सीट खुजराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, इसके अलावा इस क्षेत्र में सात अन्य विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. फिलहाल यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 

Advertisement

2013 चुनाव के नतीजे

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में गुनौर विधानसभा सीट पर बीजेपी के महेंद्र सिंह और कांग्रेस के शिवदयाल के बीच टक्कर थी. लेकिन नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार ने 1337 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस यहां छठे नंबर की पार्टी रही, जिसे महज एक फीसदी वोट हासिल हुए थे. बीएसपी और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस चुनाव में कांग्रेस से ज्यादा वोट पाए थे.

2008 चुनाव के नतीजे

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार वर्मा को यहां से जीत मिली थी. इस चुनाव में उनका मुकाबला बीएसपी के जीवन लाल सिद्धार्थ से था. बीजेपी ने बीएसपी को करीब 5 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. इसके अलावा 2008 के चुनाव में कांग्रेस ने 18, राष्ट्रीय समता दल ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 1.6 फीसद वोटों पर कब्जा किया.

पिछले दो चुनाव में कांग्रेस गुनौर सीट पर कड़ा मुकाबला भी नहीं कर पाई है. ऐसे में इस बार अगर राज्य की सत्ता पर काबिज होना है तो कांग्रेस को एक-एक सीट पर अपना जनाधार बढ़ना होगा.

मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. 2003 से बीजेपी की सरकार है. इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement