नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर व्यापमं का मुद्दा गरमा सकता है. इस बीच खबरें यह भी है कि व्यापमं मामले का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी इस बार विधनसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक उन्हें जय आदिवासी युवा शक्ति यानि जयस की तरफ से पार्टी के टिकट पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता मिला है. चतुर्वेदी ने बताया कि जयस पार्टी उन्हें ग्वालियर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है. हालांकि खुद आशीष चतुर्वेदी ने अभी तय नहीं किया है कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन उन्होंने 'आज तक' से बातचीत में कहा है कि जिस मकसद से जयस चुनाव लड़ रही है वो उस मकसद की सफलता के लिए जयस के साथ है.
आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी जयस के संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा से बातचीत चल रही है और जल्द ही वो अपना फैसला सार्वजनिक करेंगे. वहीं व्यापमं मामले में दूसरे व्हिसलब्लोअर डॉक्टर आनंद राय को भी जयस विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर से टिकट देने की बात तो कर रही है लेकिन शहरी क्षेत्र में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा इतना मज़बूत नहीं होने के चलते फिलहाल इस पर सहमति नहीं बन पा रही है.
सम्मानजनक सीटें मिलने पर कांग्रेस को समर्थन देगी जयस
जयस पार्टी को आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने में भी कोई आपत्ती नहीं है लेकिन ये तभी संभव है जब दोनो ही दलों में सम्मानजनक सीटों पर बात बन पाती है. क्योंकि जिस तरह से एक-एक कर राजनैतिक पार्टियां कांग्रेस से गठबंधन नकार रही हैं इस सूरत में फिलहाल ऐसा होने की उम्मीद बेहद ही कम है.
21 अक्टूबर को होगा सम्मेलन
जयस आगामी 21 अक्टूबर को मनावर में एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है. वहीं जयस ने तय किया है कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी लगभग 80 ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां आदिवासी वोटर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.