मध्य प्रदेश के कटनी (Madhya Pradesh Katni district) जिले में अनुकंपा के आधार पर चार साल के एक बच्चे को बाल रक्षक या चाइल्ड कॉन्स्टेबल (child constable) नियुक्त किया गया है. बच्चे को 18 साल का होने तक कॉन्स्टेबल का आधा वेतन मिलेगा. मध्य प्रदेश में बाल रक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
एजेंसी के अनुसार, कटनी के पुलिस अधीक्षक (SP) सुनील जैन ने बताया कि गजेंद्र मरकाम को इस सप्ताह चाइल्ड कॉन्स्टेबल (child constable) नियुक्त किया गया. गजेंद्र के पिता श्याम सिंह मरकाम एक हेड कॉन्स्टेबल थे. वे मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में तैनात थे. बच्चे ने अपने पिता को खो दिया था. इसको लेकर बच्चे को विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. वहीं कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि कटनी में बाल रक्षक के करीब छह या आठ पद हैं. नियमानुसार गजेंद्र को 18 साल की उम्र और स्कूली शिक्षा पूरी करने तक नियमित सिपाही का आधा वेतन मिलेगा.
पुलिस की कार्यशैली समझने के लिए आना होगा दफ्तर
केडिया ने कहा कि गजेंद्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने समझने के लिए एक या दो बार कार्यालय आएंगे. उन्होंने कहा कि जबलपुर अंचल के पुलिस महानिरीक्षक ने गजेंद्र को यहां बाल रक्षक के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव कटनी पुलिस को भेजा था, क्योंकि नरसिंहपुर में कोई पद खाली नहीं था. बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस में अनुकंपा के आधार पर बाल रक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है.