मध्य प्रदेश के बालाघाट में पत्रकार संदीप कोठारी की हत्या मामले का मुख्य आरोपी राकेश गिरफ्तार कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उसकी गिरफ्तारी हुई. इस मामले में अबतक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
अपहरण के बाद कर दी गई थी हत्या
पिछले महीने संदीप कोठारी की हत्या कर दी गई थी। बालाघाट के कटंगी कस्बे में पत्रकारिता करने वाले संदीप कोठारी की नागपुर के बूटीबोरी में अपहरण के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी.
खनन माफिया के खिलाफ थी मुहिम
संदीप कोठारी ने लंबे समय तक बालाघाट में खनन माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई थी. संदीप कोठारी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए थे और उन्हें जिला बदर भी किया गया था.