कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 27 लाख 67 हजार 628 मीट्रिक टन गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जा चुका है. पंजाब दूसरे स्थान पर है, जहां 1 करोड़ 27 लाख 67 हजार 473 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हुआ है. सरकार के मुताबिक देश के सभी राज्यों में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन देखें तो इसमें अकेले मध्य प्रदेश की भागीदारी लगभग 33 फीसदी की है.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि कोरोना के कारण गेहूं का उपार्जन 15 अप्रैल से शुरू हो पाया था. पिछले साल जहां गेहू्ं के उपार्जन के लिए 3 हजार 545 उपार्जन केंद्र बनाए गए थे, वहीं इस साल इसे बढाकर 4 हजार 529 कर दिया गया था. प्रदेश सरकार ने यह भी दावा किया है कि अब तक 14 लाख 19 हजार किसनों के खाते में 20 हजार 253 करोड़ की धनराशि भेजी जा चुकी है.