scorecardresearch
 

MP: कमलनाथ के इस्तीफे पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज चौहान- सत्यमेव जयते

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के ऐलान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है. सत्यमेव जयते. वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि सत्यमेव जयते.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो-PTI)
शिवराज सिंह चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो-PTI)

  • कमलनाथ ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
  • विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में थी सरकार

मध्य प्रदेश से कमलनाथ सरकार की विदाई हो गई है. 17 दिन के सियासी नाटक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. कमलनाथ सरकार की विदाई पर कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये जनता की जीत है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है. सत्यमेव जयते.'

कमलनाथ ने दिया इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यानी शुक्रवार को इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल लालजी टंडन कौ सौंप दिया है. इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ ने बीजेपी पर 22 कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया.

Advertisement

MP: 17 दिन के सियासी नाटक के बाद गिरी कांग्रेस सरकार, आज इस्तीफा देंगे CM कमलनाथ

बीजेपी ने महाराज के साथ मिलकर रची साजिश

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से विधायकों को पैसे के दम पर ले जाया गया, उनका इस्तीफा दिलवाया गया. बीजेपी पहले दिन से ही उनकी सरकार गिरवाना चाहती थी. करोड़ों रुपये खर्च कर खेल खेला जा रहा है. एक महाराज और उनके 22 साथियों के साथ मिलकर साजिश रची गई.

क्या फिर से सीएम बनेंगे शिवराज सिंह चौहान?

कमलनाथ सरकार की विदाई के बाद अब सवाल है कि शिवराज सिंह चौहान फिर से प्रदेश की बागडोर संभालेंगे या नहीं? हालांकि, बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला होगा कि शिवराज फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, लेकिन उससे पहले आज शाम 7 बजे शिवराज ने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है. माना जा रहा है कि शिवराज पर एक बार फिर शीर्ष नेतृत्व भरोसा जता सकता है.

Advertisement
Advertisement