मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गुलाब कॉलोनी में रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार के घर जब पुलिस पहुंची तो सभी सकपका गए. बाद में माजरा समझ में आया. दरअसल 25 साल की कविता साहू को उसके घरवालों ने ही नजरबंद कर रखा था क्योंकि वह अपने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ एक लड़के से प्यार करती थी. उसने पहले जिला प्रशासन को एक आवेदन किया पर जब दो-तीन दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कविता ने जैसे-तैसे मोबाइल पाकर प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन 1090 पर सूचना दी कि वह पिछले पांच माह से घर में ही नजरबंद है और उसके परिजन किसी से मिलने नहीं दे रहे हैं और न ही बाहर निकलने दे रहे हैं.
महिला हेल्पलाइन में शिकायत आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में लड़की को छुड़ाए जाने की कार्रवाई शुरू हुई. पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी तो लड़की की शिकायत सही पाई गई. पुलिस ने लड़की को छुड़ा लिया और जरूरी कार्रवाई कर उसे लड़के के साथ बिदा कर दिया गया. प्रदेश सरकार की इस योजना के जरिए अपने प्यार को पाकर कविता खुश है.
मामला प्रेम प्रसंग का है. जानकारी के मुताबिक लड़की भोपाल में एमबीए की पढ़ाई कर रही है और वहीं नरसिंहपुर का युवक मुकेश केवट भी भोपाल में उसके साथ पढ़ता है. दोनों में गहरी दोस्ती थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. प्रेमी के साथ रहने की अनुमति के साथ ही एसडीएम ऑफिस के बाहर माहौल खुशनुमा हो गया और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया. ऐसे हाल में मुकेश सभी का धन्यवाद तो दे ही रहा है साथ ही मुख्यमंत्री की इस योजना अपने प्यार को पाने के लिये अहम बता रहा है. सुबह से हरकत में आई पुलिस ने भी दोनों को मिलाने के बाद राहत की सांस ली है. वो भी महिला हेल्पलाइन को ही इन प्रेमियों के मिलन की सबसे अहम कड़ी मान रही है.