मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों से पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बने घरों में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली सभी टाइल्स हटा ली जाएं.
बता दें कि राज्य में पीएमएवाई योजना के तहत बने सभी घरों में पीएम मोदी और सीएम शिवराज की तस्वीर वाली दो सेरेमिक टाइल्स लगी हैं. जिनमें से एक किचन में प्लेटफार्म के ऊपर सामने की दीवार पर और दूसरी टाइल मकान के मुख्यद्वार के ऊपर लगी है.
Madhya Pradesh High Court's Gwalior bench orders removal of pictures of PM Modi & MP CM Chouhan from tiles installed in houses built under Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) by 20th December.
— ANI (@ANI) September 19, 2018
टाइल्स के साइज और डिजाइन भी किए गए थे जारी
प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी स्थानीय निकायों को आदेश जारी कर टाइल्स का साइज और डिजाइन भी जारी किया गया था. टाइल्स में सबसे ऊपर 'सबका सपना-घर हो अपना' का स्लोगन लिखा है. स्लोगन के साइड में ऊपर प्रदेश सरकार का लोगो और बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के चित्र वाला लोगो है. टाइल्स के बीच में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर है और दोनों तस्वीरों के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना लिखा है.
बता दें कि इस साल अप्रैल महीने में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी स्थानीय निकायों को आदेश जारी कर यह कहा गया था कि पीएमएवाई योजना के तहत बनने वाले सभी मकानों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान की तस्वीर वाली दो टाइल्स (450 गुणा 600 मिलीमीटर) आवश्यक रूप से लगाई जाएं. जारी किए गए इस आदेश में कहा गया कि इससे हितग्राही लोगों को मालूम हो सकेगा कि किसी योजना के तहत इस मकान का निर्माण किया गया है.