बीते दिनों हाई वॉल्टेड ड्रामा के बाद हिसार के सतपाल आश्रम से गिरफ्तार बाबा रामपाल की मुसिबतें बढ़ सकती हैं. हरियाणा में रामपाल के कारनामों को देखते हुए अब मध्यप्रदेश सरकार ने बैतूल में रामपाल के आश्रम की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. इस बाबत प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि यह हैरत की बात है कि आश्रम में कमांडो ट्रेनिंग दी जाती थी और पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं है.
गृह मंत्री ने सीआईडी को 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. गौर ने कहा, 'यह हैरत की बात है कि आश्रम में कमांडो ट्रेनिंग दी जाती थी और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है. रामपाल विद्रोही है और अब पुलिस पता लगाएगी कि उसने 70 एकड़ जमीन कैसे खरीदी और यहां क्या चलता था.'
गौरतलब है रामपाल मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस शनिवार को बैतूल पहुंची थी. गौर ने आगे कहा कि वह मामले में होशंगाबाद के आईजी से भी मुलाकात कर चुके हैं. गृह मंत्री ने होशंगाबाद आईजी से पूछा कि रामपाल एक बड़ा असामाजिक तत्व है, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस ने 40-50 करोड़ खर्च कर दिए. वह विद्रोही हो गया और उसका 70 एकड़ में कैम्प चल रहा है. वहां तालाब बने हैं, कमांडो की ट्रेनिंग हो रही. आश्रम में 50000 लोगों के लिए व्यवस्था है. रात को आने-जाने की परमिशन नहीं है. लेकिन पुलिस और सीआईडी को इसकी कोई खबर क्यों नहीं है.