scorecardresearch
 

मप्र में बोरिंग मशीन पलटी, 5 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में मंगलवार को बोरिंग मशीन ले जा रहे एक वाहन के पलट जाने से उसमें दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में मंगलवार को बोरिंग मशीन ले जा रहे एक वाहन के पलट जाने से उसमें दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई. घटना में पांच गंभर रूप से घायल हो गए.

घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. जिला मुख्यालय की ओर बोरिंग मशीन लेकर जा रहा वाहन चैनपुर थाना क्षेत्र में झुमकी एलाड घाट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार मजदूर पाइप के नीचे दब गए. इस हादसे में चार मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

चैनपुर के थाना प्रभारी एस. आर. छारी ने बताया कि हादसे में घायल एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई और पांच घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि यह घटना वाहन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई, जिससे वह खाई में जा गिरा और मजदूर वाहन पर लदे लोहे के पाइप से दब गए.

Advertisement
Advertisement