scorecardresearch
 

MP: दमोह में नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद फायरिंग, 8 घायल

मध्य प्रदेश में फायरिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बुधवार रात दमोह में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग के कारण कई लोग घायल भी हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • MP के दमोह में दो पक्षों में फायरिंग
  • फायरिंग के कारण 8 लोग घायल

मध्य प्रदेश में फायरिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बुधवार रात दमोह में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग के कारण कई लोग घायल भी हो गई.

दरअसल, देहात थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से छेड़खानी की गई थी. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच बवाल मच गया और नौबत गोलीबारी तक आ गई. दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई.

इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. घायलों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Advertisement

दमोह से पहले भी आ चुके हैं मामले

इससे पहले दमोह जिले के लिधौरा गांव में एक युवती ने गांव के लड़कों की छेड़छाड़ से तंग आकर तालाब में कूदकर जान दे दी थी. आरोप है कि युवती के साथ गांव के मनचले लड़कों ने कई बार उत्पीड़न किया. जिससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement