मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कमलनाथ फिल्म KGF-2 के हीरो के किरदार में मशीन गन चलाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में कमलनाथ मशीनगन चलाकर महिला अपराध, बलात्कार और आदिवासिओं के खिलाफ अत्याचार की गाड़ियों को गोलियों से उड़ाते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश को शिवराज के जंगलराज से बचाने कमलनाथ आ रहे हैं. इसमें कमलनाथ रिटर्न 2023 भी लिखा दिख रहा है.
वायरल वीडियो पर सियासी जंग छिड़ गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वे क्यों ऐसे मारधाड़ और रोमांच वाले वीडियो जारी करवा रहे हैं. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कोरोना काल में उन्होंने कितने लोगों की सेवा की. इसके वीडियो भी जारी करवाना चाहिए.
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या उन्हें यहां अफगानिस्तान नजर आ रहा है. उन्होंने वीडियो जारी किया है, जिसमें गन लोड कर रहे हैं. आखिर ये है क्या. राजनीति में क्या गनों की जरूरत है. ये गांधीजी का देश है. सुभाष चंद्र बोस ने भी लड़ाई की, चंद्रशेखर आजाद ने भी की. लेकिन इस देश के अंदर जनमानस है, इसलिए प्रेम भाव से आइए समाज में पहुंचिए. अच्छी बात है आएं, कमिंग सून तो कब से हो रहे हैं वो.
वायरल वीडियो के बारे में 'आजतक' से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि वीडियो आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की तरफ से जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस तरह के वीडियो वायरल होने आजकल बेहद आम है.