scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक, स्पीकर बोले- 9 विधायकों का इंतजार

विधायकों के इस्तीफों पर अब तक तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. 16 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू होना है, जिसके मद्देनजर राज्यपाल ने भी कमलनाथ को पत्र लिखकर बहुमत साबित करने के लिए कह दिया है.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक

  • विधानसभा स्पीकर को नौ विधायकों का इंतजार
  • सभी ने भेजा था इस्तीफा, फ्लोर टेस्ट कल

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा है कि वो उन 9 विधायकों का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने इस्तीफा भेजा था. स्पीकर ने कहा कि वो विधायक मेरे पास नहीं आ रहे हैं लेकिन दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. मैं चिंतित हूं कि उन विधायकों के साथ क्या हो रहा है. फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, ये कल जान जाएंगे.

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद से मध्य प्रदेश में राजनीतिक हालात अस्थिर हो गए हैं. सिंधिया ने होली के दिन ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया. ये सभी सिंधिया के खेमे में हैं. सिंधिया बीजेपी में चले गए हैं और विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार फिलहाल अल्पमत में नजर आ रही है.

Advertisement

हालांकि, विधायकों के इस्तीफों पर अब तक तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. इस बीच सोमवार (16 मार्च) से विधानसभा का सत्र शुरू होना है, जिसके मद्देनजर राज्यपाल ने भी कमलनाथ को पत्र लिखकर बहुमत साबित करने के लिए कह दिया है.

और पढ़ें- 108 पहुंची भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र और तेलंगाना में आए नए केस

बहुमत साबित करने के लिए कहा

राजभवन से सीएम को जारी किए गए पत्र के मुताबिक राज्यपाल ने सीएम को कहा कि मध्य प्रदेश की हाल की घटनाओं से उन्हें प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और ये सरकार अब अल्पमत में है. राज्यपाल ने कहा है कि ये स्थिति अत्यंत गंभीर है और सीएम कमलनाथ 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करें.

Advertisement
Advertisement