लोकसभा में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से दिए गए बयान के बाद देश भर में सियासी तूफान मचा हुआ है. वहीं अब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की संसदीय सीट भोपाल में भी उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.
भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि 'रक्षा समिति से प्रज्ञा ठाकुर को हटाना काफी नहीं है. जिस तरह से उन्होंने दूसरी बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए.'
आरिफ मसूद ने कहा कि 'जिस गांधी ने देश में अमन-चैन के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उसके हत्यारे को देशभक्त कैसे कहा प्रज्ञा ठाकुर ने. प्रज्ञा ठाकुर ने बार-बार भोपाल को शर्मसार किया है.' कांग्रेस ने मांग की है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें पार्टी से निष्कासित करना चाहिए.'
आपको बता दें कि बुधवार को लोकसभा में एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. इस पर हंगामा मचने के बाद लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला को इसे सदन की कार्यवाही से निकालना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस ने लोकसभा में गुरुवार को साध्वी के बयान के बाद जमकर हंगामा किया.