scorecardresearch
 

MP: राजगढ़ में बंदर की मौत पर भोज का कार्यक्रम कर भीड़ जुटाने वाले ग्रामीणों पर मामला दर्ज

बीते दिनों मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में बीमारी से एक बंदर की मौत हो गई थी. बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने शोक मनाया और हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया. ग्रामीणों ने मृत्युभोज भी कराया.

Advertisement
X
राजगढ़ जिले में मृत्युभोज में शामिल लोग.   (Photo: Aajtak)
राजगढ़ जिले में मृत्युभोज में शामिल लोग. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के समय बंदर की मौत पर भीड़ जुटाने का मामला
  • आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित कई धाराओं में केस दर्ज

मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) में एक बंदर की मौत के बाद 11वें दिन डालूपुरा गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर अंतिम संस्कार के साथ अनुष्ठान किए थे. बंदर की आत्म शांति के लिए मृत्यु भोज का कार्यक्रम भी किया गया. मृत्युभोज के इस कार्यक्रम में हजारों लोग एकत्रित हुए थे. कोरोना मामलों के बीच खिलचीपुर पुलिस ने बंदर के मृत्युभोज में डालूपुरा गांव में भारी भीड़ जुटाने पर कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गांव के अर्जुन सिंह व हरिसिंह सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है. डालूपुरा गांव में सोमवार को बंदर की मौत के बाद मृत्युभोज में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर हजारों लोगों को खाना खिलाया था.

क्या था मामला

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के नजदीक ग्राम डालूपुरा में एक बंदर ठंड से कांपते हुए पहुंचा था. तबीयत बिगड़ने पर 29 दिसंबर की रात बंदर की मौत हो गई. बंदर की मौत को लेकर डालूपुरा गांव के ग्रामीण व महिलाएं भावुक हो गईं. 30 दिसंबर को बैंड बाजे के साथ बंदर की शव यात्रा निकाली गई थी. गांव के बाहर अंतिम संस्कार किया गया था. बंदर की मौत के बाद हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार की सारी रस्में निभाई गईं. बंदर की मौत के 10 दिन बाद ग्रामीणों ने अस्थियों को उज्जैन में ले जाकर विसर्जित कर मुंडन करवाया था. मौत के ग्यारहवें दिन गांव में मृत्युभोज के लिए बड़ा टेंट लगाकर खाना बनवाया गया. 

Advertisement

खाना खाने के लिए एकत्रित हो गई थी हजारों लोगों की भीड़

आसपास के लोगों को बंदर की मृत्यु का शोक पत्र बांटा गया. मृत्यु भोज में खाना खाने का निमंत्रण दिया गया. गांव में सोमवार को बंदर के मृत्यु भोज के कार्यक्रम में खाना खाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. थाना प्रभारी खिलचीपुर प्रदीप गोलीया ने कहा कि कल सूचना प्राप्त हुई थी. ग्राम डालूपुरा में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसकी तस्दीक की गई. ग्राम डालूपुरा के चौकीदार भगवान सिंह सोंधिया थाने में उपस्थित हुए.

उन्होंने लिखित आवेदन दिया. बुधवार को बंदर की मृत्यु हो गई थी, उस बंदर का अंतिम संस्कार गांव में विधि विधान से किया गया. मृत्यु भोज का आयोजन किया गया. काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है. आवेदन पर आयोजनकर्ता हरि सिंह सोंधिया, अर्जुन सिंह सोंधिया निवासी ग्राम डालूपुरा के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित धारा 188, 269, 270 ipc के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement