scorecardresearch
 

पहले त्रिशूल से गोदा, कुल्हाड़ी से काटा, फिर जलाकर किया डांस

मध्य प्रदेश के खंडवा में हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है, उसे जानकर किसी की रूह कांप जाए. हत्यारों की तादाद 7 थी. सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो यह है कि सभी आरोपी काला जादू आजमा रहे थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मध्य प्रदेश के खंडवा में हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर किसी की रूह कांप जाए. हत्यारों की तादाद 7 थी. सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो यह है कि सभी आरोपी काला जादू आजमा रहे थे.

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह क्राइम अंधविश्वास से जुड़ा है. पुलिस के मुताबिक पीड़‍ित शख्स अपनी पत्नी के साथ एक 'जादूगरनी' के पास अपने बेटे के इलाज के लिए गया था. इसी दौरान इसको उसकी पत्नी व बेटे के सामने ही मार दिया गया.

जानकारी के मुताबिक 4 महिलाओं समेत 7 लोग कथ‍ित तौर पर काला जादू आजमा रहे थे. इस दौरान शख्स पर पहले तो एकदम वीभत्स तरीके से त्रिशूल से वार किया गया, फिर कुल्हाड़ी से उसके हाथ-पांव काटे गए. इसके बाद उसे जला दिया गया. पूरी तरह जलने तक हत्यारे उसके चारों ओर डांस करते रहे. सभी आरोपी आदिवासी बताए जा रहे हैं. बहरहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement