scorecardresearch
 

होशंगाबाद को नर्मदापुरम, ईदगाह हिल्स को गुरुनानक टेकरी, MP में BJP का नामकरण अभियान

मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शहरों और ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने की मांग पर जमकर राजनीति हो रही है. सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेता चुन-चुन कर ऐतिहासिक जगहों और शहरों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. इसकी शुरुआत हुई भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग से. 

Advertisement
X
भोपाल शहर की तस्वीर (पीटीआई)
भोपाल शहर की तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुटेरा था होशंगशाह- रामेश्वर शर्मा
  • होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम
  • 'ध्यान बदलने की राजनीति कर रही है BJP'

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जगहों और शहरों के नाम बदलने पर सियासत शुरू हो चुकी है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता शहरों के नाम बदलने की मांग पर अड़े हुए हैं तो वहीं कांग्रेस इसे सामाजिक ताने-बाने के खिलाफ बता रही है. 

मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शहरों और ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने की मांग पर जमकर राजनीति हो रही है. सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेता चुन-चुन कर ऐतिहासिक जगहों और शहरों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. इसकी शुरुआत हुई भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग से. 

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कुछ दिन पहले कहा कि ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी कर देना चाहिए. दरअसल, कहा जाता है कि सिखों के पहले गुरु, गुरुनानक देव जी करीब 500 साल पहले भोपाल आए थे और आज जहां ईदगाह हिल्स है वहां कुछ समय रूक कर उन्होंने लोगों की सेवा की थी. आज यहां भोपाल की सबसे बड़ी ईदगाह है. जहां ईद की नमाज अदा होती है और ये भोपाल की मशहूर स्थलों में से एक है. इसी का नाम बदलकर अब गुरुनानक टेकरी करने की मांग रामेश्वर शर्मा कर रहे हैं. 

Advertisement

प्रोटेम स्पीकर ने नर्मदा किनारे बसे शहर होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की भी मांग की है. रामेश्वर शर्मा ने कहा  कि होशंगशाह गौरी लुटेरा था और उसके नाम को इस शहर पर थोपा गया है इसलिए उसे बदला जाना चाहिए. 

क्या कहते हैं इतिहासकार

दरअसल, इतिहासकार बताते हैं कि होशंगाबाद का पुराना नाम नर्मदापुर था. इतिहासकार हंसा व्यास के मुताबिक 15वीं शताब्दी में मुगल शासक होशंगशाह गौरी मांडू होता हुआ यहां आया और उसके राज के दौरान ही इसका नाम होशंगाबाद पड़ा. हंसा व्यास के मुताबिक 15वीं शताब्दी से पहले होशंगाबाद को नर्मदापुर नाम से ही जाना जाता था. 

देखें: आजतक LIVE TV

'खजराना इलाके का नाम बदले'- बीजेपी सांसद

मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी अब जगहों के नाम बदलने की मांग उठनी शुरू हो गयी है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर ललवानी ने मांग की है कि इंदौर के खजराना इलाके का नाम भगवान गणेश के नाम पर होना चाहिए. सांसद ललवानी ने कहा है कि 'इंदौर के खजराना में भगवान गणेश का प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर की वजह से इंदौर की देश और दुनिया में पहचान है, इसलिए इलाके के नाम को खजराना से बदलकर गणेश भगवान के नाम पर होना चाहिए. 

पर्यटन मंत्री बोलीं 'प्रमाण हैं तो नाम बदलने चाहिए'

Advertisement

नाम बदलने की इस सियासत में शिवराज कैबिनेट की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा है कि 'विवादित जगहों के नाम बदले जाने चाहिए. तथ्य और प्रमाण जिसके पक्ष में होगा वो नाम होगा. इसमें किसी को गलत नहीं लगना चाहिए और प्रमाण के बाद नाम बदले जाने के फैसले को लोगों को स्वीकार करना चाहिए'. 

कांग्रेस ने बताया गलत

बीजेपी की ओर से शहरों और ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने की मांग को कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भटकाने वाली राजनीति बताया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि गंगा-जमुनी तहजीब के प्रदेश में विकास ना कर, भाजपा उससे ध्यान भटकाने की साजिश रच रही है, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता उन्हें सफल नहीं होने देगी. 

 

Advertisement
Advertisement