करोड़ों की संख्या में टिड्डियां रोशनपुरा, न्यू मार्केट, मालवीय नगर, बिड़ला मन्दिर, विधानसभा, मंत्रालय, एमपी नगर, अन्ना नगर और भेल होते हुए शहर से बाहर की ओर चली गईं. इस दौरान सड़क पर गाड़ियां रोक लोग करोड़ों की संख्या में उड़ रही इन टिड्डियों को देखते रहे. इस दौरान कई लोग इसका वीडियो भी बनाते नजर आए.
मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
20 मिनट की मशक्कत के बाद यहां से टिड्डियां चली गईं
लाखों की संख्या में टिड्डियां मंत्रालय के सामने बने पार्क की घास और पेड़ों पर जाकर बैठ गईं. इनको भगाने के लिए आसपास के लोग जहां थाली लेकर पार्क में भाग रहे थे तो वहीं पार्क के चारों ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजा रही थीं. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद यहां से टिड्डियां चली गईं.
चीन विवाद पर कांग्रेस ने पूछे ये सवाल, कहा- क्यों चुप्पी साधे है सरकार
बता दें कि 48 घंटे में दूसरी बार इस तरह से टिड्डियां शहर में दाखिल हुई हैं. इससे पहले रविवार शाम को अचानक से टिड्डियां भोपाल के बाहरी इलाकों से होती हुईं कोलार और दानिश कुंज जैसे पॉश इलाकों तक पहुंच गई थीं. हालांकि टिड्डियों की वजह से भोपाल शहर में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.