scorecardresearch
 

MP: सेंधवा सीट पर है बीजेपी का कब्जा, वापसी की कोशिश में कांग्रेस

मध्य प्रदेश की सेंधवा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के अंतर सिंह यहां के विधायक हैं. वह राज्य सरकार में मंत्री भी हैं.

Advertisement
X
कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की सेंधवा विधानसभा सीट बड़वानी जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां आदिवासी समाज की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां कुल मतदाता 2 लाख 43 हजार 566 है. जिसमें से 77 फीसदी मतदाता अनुसूचित जनजाति से आते हैं. यह सीट 1957 में वजूद में आई. पिछले तीन चुनावों से यहां पर बीजेपी ही जीत दर्ज करते आई है. इस सीट पर 6 बार कांग्रेस तो 4 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

सेंधवा राज्य की हाई प्रोफाइल और खास सीटों में से एक है. खास इसलिए क्योंकि यहां के विधायक अंतर सिंह शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. सेंधवा की सियासत में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा है.

2013 और 2008  के नतीजे

इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के अंतर सिंह यहां के विधायक हैं. उन्होंने 2013 के चुनाव में कांग्रेस के दयाराम पटेल को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इस चुनाव में अंतर सिंह को 88821 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के दयाराम पटेल को 63135 वोट मिले थे.

Advertisement

2008 के चुनाव की बात की जाए तो इस बार भी बीजेपी के अंतर सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के सुखी लाल को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. अंतर सिंह को इस चुनाव में 54122 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के सुखी लाल को 41188 वोट मिले थे.

2013 में राज्य में क्या थे चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement