scorecardresearch
 

MP: ग्वालियर पूर्व सीट बीजेपी का गढ़, कांग्रेस को सिर्फ 2 बार ही हासिल हुई जीत

ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. यहां पर फिलहाल बीजेपी का ही कब्जा है. माया सिंह ने 2013 के चुनाव में कांग्रेस के आनंद शर्मा को पराजित किया था.

Advertisement
X
बीजेपी का गढ़ है ग्वालियर पूर्व
बीजेपी का गढ़ है ग्वालियर पूर्व

 मध्य प्रदेश की विधानसभा सीट ग्वालियर पूर्व (लश्कर पूर्व) सत्ताधारी बीजेपी के सबसे अधिक मजबूत किले के रूप में मानी जाती है. यहां पर अब तक 10 विधानसभा चुनाव हुए हैं. यहां केवल 2 बार ही कांग्रेस जीतने में कामयाब हो सकी है. वहीं 8 बार बीजेपी का कब्जा रहा है.

यहां पर कुल 3,04, 084 मतदाता हैं. यह एक ऐसी सीट है जहां पर जातिगत समीकरण ज्यादा मायने नहीं रखते. फिलहाल यहां पर बीजेपी की माया सिंह विधायक हैं. 2013 के चुनाव में उनको 59, 824 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल थे, जिनको 58,677 वोट हासिल हुए थे.  बीएसपी के आनंद शर्मा 17969 वोट के साथ तीसरे स्थान पर थे.

कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल को 2008 के चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के अनुप मिश्रा ने 37,105 वोटों के साथ चुनाव जीते थे. वहीं मुन्नालाल गोयल को 35,567 वोट मिले थे.

Advertisement

2018 में किसको मिल सकता है टिकट

-बीजेपी की ओर से माया सिंह, अनूप मिश्रा प्रबल दावेदार हैं.

-कांग्रेस की ओर से मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement