scorecardresearch
 

MP: डबरा में हैट्रिक लगाने की कोशिश में कांग्रेस, BJP की नजर वापसी पर

मध्य प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट पर दो बार से कांग्रेस का कब्जा है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. फिलहाल इमारती देवी इस सीट से विधायक हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस
कांग्रेस

डबरा विधानसभा सीट साल 2008 से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. डबरा ग्वालियर जिले की विधानसभा सीट है. इस सीट पर 2008 से कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस की इमारती देवी 2008 और 2013 का चुनाव जीतकर लगातार दो बार से यहां की विधायक हैं.

2013 के चुनाव में इमारती देवी को 67764 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के सुरेश राजे 34486 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. यहां पर कुल 149696 मतदाता हैं.

डबरा विधानसभा सीट मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है. इस सीट की राजनीति लंबे समय तक बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा के इर्द-गिर्द रही. 1990 में वह पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने 1998 और 2003 का चुनाव भी जीता, लेकिन 2008 में डबरा विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई. इसके बाद से इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है. 

Advertisement

डबरा विधानसभा सीट पर हरिजन, जाटव, ब्राह्मण, रावत, कुशवाह और साहू समाज के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. कांग्रेस की ओर से एक बार फिर इमारती देवी के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है, तो वहीं बीजेपी की ओर से सुरेश राजे, भागीरथ कोरी टिकट पाने के प्रबल दावेदार हैं.

2013 के नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटे हैं. 230 सीट पर चुनाव होते हैं और एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement