scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः मक्सी के जंगलों में काले हिरण का शिकार, 6 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. काला हिरण को मारने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो (इंडिया टुडे)
फाइल फोटो (इंडिया टुडे)

  • काला हिरण को मारने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार
  • मौके से हिरण का शव और राइफल बरामद कर लिया गया

मध्य प्रदेश में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी के जंगल में काले हिरण को मारने का मामला देखने को मिला है. मक्सी सिरोलिया के पहाड़ी इलाके में काला हिरण को मारने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिरण का शव और राइफल बरामद कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि सिरोलिया के जंगलों में काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे पुलिस देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मक्सी पुलिस के जवानों ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों को शाजापुर वन विभाग के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सलमान पर बिश्नोई समाज का आरोप, पेशी से पहले करते हैं धमकी मिलने का नाटक

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह काला हिरण था जिसे पहले छर्रे वाली बंदूक से घायल किया गया. फिर धारदार हथियार से उसका गला रेता गया. लेकिन पुलिस को वह हथियार नहीं मिल सका. घटनास्थल से राइफल बरामद की गई है. मामले में जांच पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ेंः कोर्ट में सलमान के वकील बोले- क्या सिर्फ चेहरा देखने के लिए बुलाना चाहते हैं?

काले हिरण के मामले में ही राजस्थान में शिकार करने में सलमान खान को अप्रैल 2018 में निचली अदालत से 5 साल की सजा सुनाई गई थी. सलमान खान को अवैध हथियार के मामले में निचली अदालत से बरी किया गया था.

Advertisement
Advertisement