रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिकेट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को जो इनाम दिया गया उसे देख कर हर कोई हैरान रह गया. मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों ने कोई ट्रॉफी या नगद इनाम नहीं बल्कि 5 लीटर पेट्रोल का इनाम दिया है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भोपाल में हुई एक क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच हुआ. फाइनल मैच में सनराइज़र्स 11 और शगीर तारिक 11 नाम की दो स्थानीय क्रिकेट टीम आमने-सामने थीं. जिसमें सनराइज़र्स 11 ने मैच जीता. इस टीम के सलाउद्दीन अब्बासी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सलाउद्दीन जब मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने स्टेज पर गए तो सब उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पुरस्कार में '5 लीटर पेट्रोल' से भरा हुआ कैन दिया गया.
यह प्रतियोगिता कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने करवाई थी लिहाजा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध के लिए उन्होंने यह तरीका चुना. मनोज शुक्ल ने बताया कि 'जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं उसके मद्देनजर आयोजन समिति ने 'मेन आफ द मैच' जीतने वाले को 5 लीटर पेट्रोल प्रकार के रूप में दिए जाने का निर्णय लिया था. जिस तरीके से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं आने वाले समय में लोगों को पेट्रोल-डीजल पाने के लिए भारी भरकम राशि खर्च करना पड़ेगी'.
देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है. मध्य प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट लेने वाला राज्य है. ऐसे में यहां सादा और प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सरकार सवालों के घेरे में हैं.