scorecardresearch
 

निर्भया पेट्रोलिंग की प्रभारी नमिता साहू ने लगाया थाना प्रभारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

भोपाल में मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाने वाली निर्भया पेट्रोलिंग की प्रभारी रही नमिता साहू ने महिला थाना प्रभारी प्रज्ञा आर्य पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. बढ़ते विवाद को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस के आला अफसरों ने सब-इंस्पेक्टर नमिता साहू को निर्भया पेट्रोलिंग प्रभारी के पद से हटाकर हनुमानगंज थाना में पदस्थ कर दिया है.

Advertisement
X
'Lady Singham' complains harassment from female senior officer
'Lady Singham' complains harassment from female senior officer

भोपाल में मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाने वाली निर्भया पेट्रोलिंग की प्रभारी रही नमिता साहू ने महिला थाना प्रभारी प्रज्ञा आर्य पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों महिला अधिकारियों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस के आला अफसरों ने सब-इंस्पेक्टर नमिता साहू को निर्भया पेट्रोलिंग प्रभारी के पद से हटाकर हनुमानगंज थाना में पदस्थ कर दिया है.

नमिता साहू ने अपनी महिला थाना प्रभारी से तंग आकर स्वयं को निर्भया पेट्रोलिंग प्रभारी पद से मुक्त करने का आवेदन विभाग के पास भेजा था. इस मामले की शिकायत उन्होंने महिला सेल एडीजी और डीआईजी से भी की थी. उनके आवेदन को मानते हुए पुलिस विभाग ने उन्हें निर्भया पेट्रोलिंग प्रभारी पद से मुक्त करते हुए हनुमानगंज थाने में अटैच कर दिया है.

इस पूरे प्रकरण पर महिला थाना प्रभारी प्रज्ञा जोशी का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी शिकायत की जानकारी नहीं है. फिर भी यदि ऐसी कोई शिकायत नमिता साहू ने की है, तो वह पूरी तरह से निराधार है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमिता साहू को खुद फोन कर निर्भया पेट्रोलिंग के कामकाज की जानकारी ली थी और अच्छा काम करने के लिए उन्हें फोन पर बधाई भी दी थी.

Advertisement
Advertisement