scorecardresearch
 

खुरई विधानसभा सीट: क्या सीट बचा पाएंगे MP के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अरुणादय चौबे को पराजित किया था. पिछले दिनों सागर आई कांग्रेस की समन्वय समिति के समक्ष महज अरुणोदय चौबे ने ही दावेदारी प्रस्तुत की है. इधर, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक ही नाम गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह का लिया जा रहा है.

Advertisement
X
खुरई विधानसभा सीट.
खुरई विधानसभा सीट.

मध्य प्रदेश में सागर जिले के खुरई विधानसभा सीट पर अभी बीजेपी का कब्ज़ा है. यहां से विधायक हैं भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री हैं.

पिछले बार भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अरुणादय चौबे को पराजित किया था. पिछले दिनों सागर आई कांग्रेस की समन्वय समिति के समक्ष महज अरुणोदय चौबे ने ही दावेदारी प्रस्तुत की है. इधर, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक ही नाम गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह का लिया जा रहा है.

गौरतलब हो कि भूपेंद्र सिंह और अरुणोदय चौबे में पिछले दो चुनावों से मुकाबला होता चला आ रहा है. 2008 में अरुणोदय चौबे चुनाव जीत गए थे. इसके बाद 2013 में भूपेंद्र सिंह ने चौबे को शिकस्त दी. अब यह तीसरा चुनाव होगा, जिसमें ये दोनों नेता आमने-सामने आएंगे. यही वजह है कि खुरई क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है और दोनों ही दलों की नजरें इस पर रहेगी.

Advertisement

हालांकि, कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से अरुणोदय चौबे सक्रिय हुए हैं. कांग्रेस मानकर चल रही है कि चौबे भाजपा से यह सीट छीनने में कामयाब हो सकते हैं.

जातीय समीकरण की बात करें तो खुरई विधानसभा सीट पर 65 प्रतिशत मतदाता सामान्य वर्ग से आते हैं. इनमें ब्राह्मण, ठाकुर, राजपूत और यादव समाज के लोग शामिल हैं. इसके अलावा 35 प्रतिशत मतदाता अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं.  

Advertisement
Advertisement