scorecardresearch
 

दलित के बेटी की शादी में बजा बैंड बाजा, तो कुएं में डाल दिया केरोसिन का तेल

उच्च जाति के सदस्यों की चेतावनी को अनदेखा करने पर, बदला लेने के लिए कुएं में मिट्टी का तेल डाल दिया गया. पानी में मिट्टी के तेल के मिलने के बाद दलितों ने पानी के लिए दूसरा रास्ता निकाला.

Advertisement
X
कुएं में डाला केरोसिन तेल
कुएं में डाला केरोसिन तेल

मध्य प्रदेश के माना गांव से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है. इस गांव में जिस कुएं से दलित पानी भरते हैं, उसमें केरोसिन डाल दिया गया है. कहा जा रहा है कि गांव के ऊंची जाति के लोगों द्वारा ऐसा किया गया है.

दरअसल, गांव के ऊंची जाति के लोग दलित चंदर मेघवाल से इस बात से नाराज थे कि उसने अपनी बेटी की शादी में बैंड पार्टी वालों को बुलाया था. दलितों का कहना है कि चंदर मेघवाल को ऐसा ना करने के लिए कहा गया था, जिसे उसने नंजरअंदाज कर दिया. इसी के बदले में दबंगों ने कुएं के पानी को खराब करने की साजिश कर उसमें केरोसिन मिला दिया.

उल्लेखनीय है कि इस गांव में दलितों को इस तरह की परंपरा की इजाजत नहीं है और वे दूल्‍हे के स्‍वागत में सिर्फ ढोल बजा सकते हैं. हालांकि धमकियों के बीच मेघवाल ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी बेटी की शादी संपन्‍न हुई.

Advertisement

उच्च जाति के सदस्यों की चेतावनी को अनदेखा करने पर, बदला लेने के लिए कुएं में मिट्टी का तेल डाल दिया गया. पानी में मिट्टी के तेल के मिलने के बाद दलितों ने पानी के लिए दूसरा रास्ता निकाला. उन्‍होंने कालीसिंध नदी के किनारे एक गड्ढा खोद लिया. पंप का इस्‍तेमाल कर कुंए में पानी से केरोसिन अलग भी कर लिया.

Advertisement
Advertisement