मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के कई ऐसे बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो पार्टी की चिंता बढ़ा सकते हैं. अभी उनका अफसरों को धमकाने वाला बयान सामने ही आया था कि एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी तक वोटिंग नहीं होती है तो हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कमलनाथ मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में मुस्लिम बूथ पर 50-60 फीसदी ही वोटिंग हुई है, हमें इस बात का पोस्टमार्टम करना पड़ेगा कि 90 प्रतिशत वोट क्यों नहीं पड़े हैं.
Shocking Video: Kamalnath clearly says 'If 90% muslims won't vote to Congress, We will be destroyed. This is illegal, I request EC to take strict action for this communal politics and #ArrestKamalnath immediately. pic.twitter.com/X1AvMTwqxT
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) November 21, 2018
वहां मौजूद लोगों से कमलनाथ कह रहे हैं कि आप लोग जानते हैं कि किस इलाके में कितने मुसलमान हैं इसलिए वहां जाकर अधिक से अधिक मतदान करवाएं. गौरतलब है कि कमलनाथ के लगातार ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जो उनकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ कई ऐसे बयान दे चुके हैं, जो चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने महिला प्रत्याशियों को लेकर बयान दिया था, जिसपर बवाल मचा था.
उन्होंने कहा था कि महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता.इससे पहले भी कमलनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बैन और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट को लेकर बयान दिया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
“ To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”