scorecardresearch
 

रेल सेवाएं प्रभावित, सोमवार को 68 गाड़ियां रद्द रहेंगी

मध्य प्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिस्टम में लगी आग के कारण रेल सेवाएं अभी तक सामान्य नहीं हो पाई हैं. सोमवार को भी 68 गाड़ियां रद्द रहेंगी. रविवार को जहां 66 गाड़ियां रद्द रहीं, वहीं नौ का रूट बदला गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिस्टम में लगी आग के कारण रेल सेवाएं अभी तक सामान्य नहीं हो पाई हैं. सोमवार को भी 68 गाड़ियां रद्द रहेंगी. रविवार को जहां 66 गाड़ियां रद्द रहीं, वहीं नौ का रूट बदला गया.

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सोमवार 22 जून को 68 गाड़ियां रद्द रहेंगी. वहीं 12 गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसी तरह 23 जून को 72 गाड़ियां रद्द रहेंगी.

रेलवे के अनुसार, इटारसी के अग्निकांड के बाद 11 गाड़ियों को दो सप्ताह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया था, अब उसमें बदलाव कर दिया गया है. ये गाड़ियां अब सिर्फ 26 जून तक ही रद्द रहेंगी.

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 11701 और 11702 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 11703 और 11704 इंदौर-रीवा-इंदौर त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 51603 और 51604 बीना-कटनी-बीना पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51675 और 51676 कटनी-चोपन-कटनी पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51677 और 51678 चोपन-शक्तिनगर-चोपन पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51605 और 51606 कटनी-चिरमिरि-कटनी पैसेंजर, 51885 और 51886 बीना-दमोह-बीना पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51671 और 51672 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51673 और 51674 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51189 और 51190 इटारसी-इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर और गाड़ी संख्या 51187 और 51188 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर आगामी 26 जून तक रद्द रहेंगी.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रदेश के इटारसी जंक्शन के आरआरआई में बुधवार सुबह आग लग गई थी. इससे कई घंटों के लिए रेल यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया था. हालात अब सुधर रहे हैं, इसके बावजूद रविवार को 66 गाड़ियां रद्द रहीं . ये गाड़ियां रद्द 11 जोड़ी गाड़ियों के अतिरिक्त हैं. वहीं नौ के मार्ग बदले गए हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement