scorecardresearch
 

हादसे में गई जान, 'मददगारों' ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस भी चौंक गई

इंदौर के हीरानगर इलाके में शिखा सागर नाम की महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उस वक्त मौके पर मौजूद दीपक सोलंकी और एक अन्य युवक ने उसे अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
शिखा शर्मा.
शिखा शर्मा.

मध्य प्रदेश के इंदौर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है, जिसने एक सड़क हादसे में घायल टीचर को अस्पताल पहुंचाकर नेकी दिखाई. लेकिन उसके मन में पल रहे गलत काम को उसने ऐसे अंजाम दिया कि पुलिस भी चौंक गई. इस मामले के तार तीन माह पुराने एक्सीडेंट से जुड़े हुए हैं.

दरअसल, इंदौर के हीरानगर इलाके में शिखा सागर नाम की महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उस वक्त मौके पर मौजूद दीपक सोलंकी और एक अन्य युवक ने उसे अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह सुनते ही युवकों के कान खड़े हो गए. उन्होंने मानवता तो ताक पर रखते हुए शिखा का डेबिट कार्ड, मोबाइल और टेबलेट चुरा लिया. यही नहीं, उन्होंने शिखा के परिवार को उसकी मौत की खबर देना भी सही नहीं समझा.

Advertisement

इसके बाद जब शिखा के पिता ने हीरा नगर पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मामूली चोरी का मामला समझकर कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद जब पिता ने साइबर सेल के पास पहुंचे तो उन्होंने शिखा के मोबाइल को ट्रेस किया.

लोकेशन देख पुलिस ने ऐसे पकड़ा...

जांच में पता चला कि आरोपियों ने शिखा के मोबाइल में ई-वॉलेट के जरिये डेबिट कार्ड से हजारों रुपए निकाल लिए हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को लोकेशन देख उसे अरेस्ट कर लिया.

आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि जब शिखा का एक्सीडेंट हुआ तो हम घटनास्थल के पास मौजूद थे. मैं और मेरा साथी प्रदीप घायल शिखा को स्कार्पियों से हॉस्पिटल ले गए. जब उसकी मौत हुई तो हमने उसके पर्स से मोबाइल व टेबलेट और उसका डेबिट कार्ड उसने चुरा लिया.

बाद में पेटीएम वॉलेट बनाकर डेबिट कार्ड से पैसे निकाल लिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दीपक के साथी प्रदीप का मर्डर हो गया है. फिलहाल दीपक को जेल भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement