एक पति पत्नी में सुबह के वक्त नाश्ते को लेकर झगड़ा हो गया. हाथापाई के दौरान पत्नी इतने गुस्से में आ गई कि इसने अपने पति को पैंट पर जोर से काट लिया. इस हरकत के चलते पति के लिंग में चोट लग गई.
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक ये वाकया मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक गांव का है. जितेंद्र पटेल और उमा की दो साल के रोमांस के बाद 2010 में शादी हुई थी. एक दिन पति पत्नी में दिन भर किसी मुद्दे पर तरकार चलती रही. अगली सुबह जितेंद्र ने नहाने के बाद नाश्ता मांगा. उमा ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जितेंद्र खुद किचन में जाकर नाश्ता बनाने की तैयारी करने लगा. उमा किचन में ही आ गई. दोनों में बहस और फिर हाथापाई शुरू हुई.
दोनों गुत्थमगुत्था थे और जब उनके बच्चे पास आकर रोने लगे, तब जाकर दोनों अलग हुए. तभी उमा ने गुस्से में भरकर पति को जोर से काट लिया. वह इसके बाद भी कथित तौर पर तमाम घरेलू सामान हाथ में लिए जितेंद्र पर हमला करती रही. इसी क्रम में जितेंद्र का तौलिया खुल गया. उमा ने तैश में आकर जितेंद्र के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला कर दिया और उन्हें काटकर जख्मी कर दिया. जितेंद्र किसी तरह से वहां से बचकर निकला और पुलिस को शिकायत की.
मगर शर्म के चलते वह डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं गया. उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया और फिर वह जमानत पर रिहा भी हो गई. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया और वह एक बार फिर से साथ रहने लगे.
मगर जितेंद्र को अपने अंग में तकलीफ बढ़ती महसूस हुई. उसने अपने एक दोस्त को ये मुसीबत बताई. दोस्त ने कोई लोकल जड़ी बूटी वाला इलाज बता दिया. इसके इस्तेमाल से रायता और फैल गया. जितेंद्र के अंग में सूजन और मवाद की शिकायत हो गई. फिर उसके गांव के ही एक बुजुर्ग ने जितेंद्र से कहा, औरतों के दांतों में जहर होता है. यह सुनते ही जितेंद्र के तोते कबूतर सब उड़ गए. उसे सलाह मिली कि इससे पहले कि जहर पूरे शरीर में फैले, फौरन डॉक्टर की शरण में चले जाओ.
आखिर में उन्हें अकल आई, वह डॉक्टर के पास गए. डॉक्टरों ने फौरन भर्ती कर लिया और अब उनकी सर्जरी हो रही है. अब पुलिस सोच रही है कि क्या जितेंद्र की पत्नी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला भी दर्ज किया जाए.