scorecardresearch
 

MP: IIFA में फिल्मी सितारों को 'कड़कनाथ मुर्गा' खिलाने की मांग

मध्य प्रदेश में आईफा अवॉर्ड का आयोजन होने वाला है. इसके लिए प्रदेश में तैयारियां चल रही हैं, वहीं मुंबई से आने वाले बॉलीवुड कलाकार को इस बार कड़कनाथ मुर्गा भी खिलाया जा सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के निदेशक ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है.

Advertisement
X
कड़कनाथ मुर्गा (फाइल फोटो)
कड़कनाथ मुर्गा (फाइल फोटो)

  • IIFA अवॉर्ड में आने वाले सितारों को परोसा जाए कड़कनाथ मुर्ग
  • सीएम कमलनाथ से आग्रह- मुर्गा और दाल-पानिया परोसा जाए

क्या इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड में शिरकत करने वाले देश-विदेश के मेहमान और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग कड़कनाथ के स्वाद का लुत्फ ले पाएंगे? अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चाहा तो ये मुमकिन हो सकता है.

झाबुआ के कृषि विज्ञान केंद्र के कड़कनाथ अनुसंधान और उत्पादन परियोजना के डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख आग्रह किया है कि आईफा अवॉर्ड में आने वाले फिल्मी सितारों को झाबुआ की पहचान बन चुका कड़कनाथ मुर्गा और दाल-पानिया परोसा जाए जिससे आदिवासी अंचल के इन दो मशहूर व्यंजनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.

कड़कनाथ मुर्गे में कम मात्रा में फैट

पत्र में डायरेक्टर ने लिखा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईफा अवार्ड को मध्य प्रदेश के आदिवासियों को समर्पित किया है. झाबुआ के आदिवासी अंचल में पाए जाने वाले कड़कनाथ मुर्गे में कम मात्रा में फैट होता है और ये प्रोटीन-आयरन से भरपूर होता है. अगर आईफा अवॉर्ड में आने वाले फिल्मी सितारों को खिलाया जाएगा तो इससे आदिवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर खुल सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुर भी जा सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान तैनात

कृषि विज्ञान केंद्र ने बाकायदा इसे ट्वीट भी किया है. आईफा अवार्ड के लिए एमपी टूरिज्म विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने भी कृषि विज्ञान केंद्र की फिल्मी सितारों को कड़कनाथ परोसे जाने की मांग का समर्थन किया है, साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईफा अवार्ड प्रदेश के आदिवासियो को समर्पित किया है, हम कोशिश करेंगे कि आदिवासियों की कला संस्कृति और खानपान की भी आईफा अवार्ड में ब्रांडिंग हो. बघेल ने कहा कि आईफा अवॉर्ड में आने वाले फिल्मी सितारों को कड़कनाथ मुर्गा परोसने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Advertisement