तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. बुधवार को वे जिंदगी की जंग हार गए. अब जानकारी के मुताबिक कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को भोपाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा. भोपाल कलेक्टर ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को वरुण सिंह का पार्थिव शरीर भोपाल लाया जायगा और फिर 17 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीद वरुण सिंह का भोपाल में होगा अंतिम संस्कार
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके लिए 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 उनका पार्थिव शरीर भोपाल लाया जाएगा. वहां से कुछ दूर एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा जाएगा. फिर 17 तारीख को सुबह 11:00 बजे भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि शहीद वरुण सिंह ने बुधवार को ही अंतिम सांस ली थी. वे पिछले सात दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ था और वे क्रिटिकल बने हुए थे. लेकिन अब आज उन्होंने दम तोड़ दिया और सभी को अलविदा कह हमेशा के लिए चले गए. वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित सन सिटी कॉलोनी में रहते हैं, जो हादसे के बाद ही बेंगलुरु में थे.
क्रैश में सभी 14 लोगों ने गंवाई जान
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश की बात करें तो उस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई दूसरे सीनियर अफसर भी मौजूद थे. इस दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 की जान चली गई. अकेले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच पाए थे. लेकिन आज उनका भी निधन हो गया. ऐसे में इस हादसे में सभी 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.