scorecardresearch
 

हरदा रेल हादसा: अभी भी लापता है 12, तलाश में जुटे परिजन

हरदा रेल हादसे में अभी तक 20 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई है. जिसमें से 8 लोगों का पता चल सका है जबकि 12 लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों को तलाशने के लिए परिजन यहां-वहां भटक रहे हैं.

Advertisement
X
हरदा ट्रेन दुर्घटना
हरदा ट्रेन दुर्घटना

हरदा रेल हादसे में अभी तक 20 लोगों की गुमशुदगी दर्ज हुई है. जिसमें से 8 लोगों का पता चल सका है जबकि 12 लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों को तलाशने के लिए परिजन यहां-वहां भटक रहे हैं.

उत्तरप्रदेश के मांडा निवासी कृष्णा ने बताया कि उनका भतीजा विकास नहीं मिल रहा है. हम 6 लोग साथ में थे, इसी दौरान रेल हादसे में भतीजा बह गया है. अब वह हरदा रेलवे स्टेशन पर बैठा है. उसका कहना है कि घर जाकर वह भाई और भौजाई को क्या जबाब देगा.

रेल विभाग ने घटना में मृत लोगों के फोटो जारी किए जिनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. घटना में मृत लोगों में से अभी भी 12 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके बाद रेलवे विभाग ने फोटो जारी कर शवों की शिनाख्त की कोशिश शुरू की है.

गौरतलब है कि बुधवार को मध्य प्रदेश के हरदा के पास एक ही जगह पर एक के बाद एक दो ट्रेनों के साथ बड़ा हादसा हुआ. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच हुए हादसे में कामायनी और जनता एक्सप्रेस की 17 बोगियां पुलिया धंसने से पटरी से उतर गई. हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधि‍क घायल हुए.

Advertisement
Advertisement