scorecardresearch
 

जीआरपी जवान ने पेट्रोल के साथ बाइक को लाद दिया ट्रेन में

इंदौर में जीआरपी के जवान ने पेट्रोल से भरी बाइक ट्रेन में लाद दी और उसके साथ ही सफर किया. नियम के मुताबिक, ज्वलनशील पदार्थ के साथ सफर करना गैरकानूनी है.

Advertisement
X
सब-इंसपेक्टर ने रेलवे के नियमों को ताक पर रख दिया
सब-इंसपेक्टर ने रेलवे के नियमों को ताक पर रख दिया

मध्यप्रदेश में एक सब-इंसपेक्टर ने रेलवे के नियमों को ताक पर रख दिया. इंदौर में जीआरपी के जवान ने पेट्रोल से भरी बाइक ट्रेन में लाद दी और उसके साथ ही सफर किया. जबकि नियम के मुताबिक, ज्वलनशील पदार्थ के साथ सफर करना गैरकानूनी है.

जवान ने ट्रेन में बाइक लाद दी और स्टेशन आने पर बकायदा उसे उतारकर बेधड़क स्टार्ट किया और चलते बने. ये पूरा वाकया एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. घटना मंगलवार की है.

यहां सुबह गांधीनगर से इंदौर के बीच चलने वाली शांति एक्सप्रेस पहुंची. दिव्यांग कोच में से लोग उतरे. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर आनंद स्वरूप शर्मा बाइक के साथ बाहर आए. वहां मौजूद लोगों ने देखा कि वर्दीधारी ने बकायदा बाइक को स्टार्ट किया और वहां से चलते बने. ट्रेनों में यात्री नियम का उल्लंघन नहीं करे इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ पर होती है. लेकिन पूरे सफर के दौरान आरपीएफ के किसी भी शख्स ने साहब को नहीं रोका और ना ही कोई कार्रवाई की. इस मसले पर जब वेस्टर्न रेलवे के जीएम जीसी अग्रवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement